सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में दीक्षांत एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न हुआ

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ,सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय मनोजपुरी गोस्वामी विभाग समन्वयक मंडला विभाग तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमति सपना जैन जी तथा विशिष्ट अतिथि माननीय अशोक अवधिया विद्यालय समिति के व्यवस्थापक सहित पूर्व व्यवस्थापक मनोहर सिंह ठाकुर समिति सदस्य श्रीमति नरबादिया मरकाम प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी सोनी मंचस्थ रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके वंदना किया । इसके उपरांत अतिथि का परिचय किया गया दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम का संचालन एकादश के भैया रुद्राक्ष चौकसे ने किया। कक्षा 12 के छात्र रामकुमार ने विद्यालय से हृदय का संबंध बताया ,बहन माही धुर्वे ने आचार्य के साथ ज्ञान को सर्वोत्तम ज्ञान बताया जो आगामी समय में काम आएगा। माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने सरस्वती शिशु मंदिर को राष्ट्र के निर्माण एवं गुरुकुल परंपराओं पर आधारित बताया एवं संस्कार का केंद्र बताया। विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री अशोक अवधिया परीक्षा में धैर्य का परिचय दें तथा सतत अभ्यास करें अभ्यास से सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती सपना जैन जी ने कहा कि परीक्षा में जाने से पहले अभ्यास करके तथा परीक्षा से ना डरे ऐसा संदेश दिया यदि आपकी तैयारी होगी तो आप अच्छे से परीक्षा दे सकते हैं। एवं सभी पदाधिकारी बंधु तथा आचार्य परिवार समस्त छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कक्षा एकादश के भैया बहिन के द्वारा द्वादश के भैया बहिनों को उपहार प्रदान किया गया। तथा द्वादश के भैया बहिनों ने विद्यालय को अपनी स्मृति स्वरूप उपहार प्रदान किए । अंत में आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास जी ने किया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:29