भ्रष्ट रोजगार सहायक निधि ठाकुर के ऊपर मेहरबान जिम्मेदार अधिकारी…..
शिकायतों के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्यवाहीं.....
दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी – इन दोनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अथक प्रयासों में लगीं हुई है वहीं भ्रष्टाचार हावी होते हुए नजर आ रहा है वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब आम जनता तक पहुंचाने के लिए निचले स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की एक रूपरेखा बनी हुई है जिसके चलते शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण अंचलों तक जन-जन तक पहुंचाया जाए इस आशा से सरकार विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यह सोचकर कि देश का विकास होगा यह सोचकर शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं शासन की राशि पर अपने और अपनी चाहतों की लाभ दिलाने की मनसा से भरपूर डाका डालकर शासकीय खजाने के साथ खेल रहे हैं होली गरीबों के हक पर डालकर डंका भर रहे हैं अपनी जेब इसी तर्ज में मामला सामने आया है केवलारी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोपा का है जो पूर्व में भी भ्रष्टाचार और अनियमिताओं को लेकर निरंतर अखबारों की सुर्खियों पर बनी हुई है। वही वर्तमान पदस्थ भ्रष्ट रोजगार सहायक निधि ठाकुर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कुट रचित दस्तावेजों के आधार पर लाडली बहन का लाभ ले रही थी। वह पूरी तरह से लाडली बहन का लाभ लेने के लिए अपात्र थी फिर इनके द्वारा कुतर्चित दस्तावेजों के तैयार कर लाडली बहन का लाभ लिया गया।
अब सवाल यह उठता है कि
वर्तमान पदस्थ भ्रष्ट रोजगार सहायक निधि ठाकुर किस पात्रता के आधार पर लाडली बहना का लाभ ले रही हैं।
एक और शिकायतों के बाद भी कार्यवाही या ना होना जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। जिसके चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले हो रहे हैं बुलंद।
जिम्मेदार अधिकारियों का है संरक्षण या फिर कार्रवाई के नाम पर निरंतर दे रहे हैं नाकामी का परिचय समझ के परे।
इस सम्बन्ध में इनका कहना है कि….
मेरे द्वारा उक्त मामले की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर एवं समस्त जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गई थी पर आज दिनांक तक क्या कार्रवाई हुई मुझे किसी भी तरह से अवगत नहीं कराया गया है ।
में उक्त मामले को लेकर जल्द ही न्यायालय की शरण लुंगा।
शिकायतकर्ता
अखिलेशबन्देवार आरटीआई एक्टिविस्ट…..