चुटका परमाणु परियोजना में ग्राम पाठा को शामिल करने की मांग

16

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड नारायणगंज के ग्राम चुटका में सांसद फगगन सिंह कुलस्ते पूर्व इस्पात एवं राज्य मंत्री सांसद मंडला का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने चुटका परमाणु परियोजना से प्रभावित एवं विस्थापित लोगों की समस्याओं को सुना एवं चर्चा की जिसमें ग्राम पाठा के लोगों के द्वारा ग्राम पाठा को चुटका परमाणु परियोजना में शामिल किया जाए की मांग की गई ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की ग्राम पाठा चुटका के बहुत नजदीक है सबसे ज्यादा प्रभाव परियोजना का पाठा ग्राम के जनजीवन में पड़ना है  पाठा के लोगों की अजीबका जलाशय में मत्स्य पालन से चलती है जो प्रतिबंधित हो जाएगा वन अधिकार से मिली जमीन भी अधिकृत की जा रही है मवेशियों के लिए जंगल भी अधिग्रहण शासन द्वारा कर लिया जाएगा और हमारा ग्राम पानी के किनारे बसा हुआ है वहां पर हम लोग पलायन करके जीवन यापन करते हैं और मत्स्य खेत एवं वन अधिकार की जमीन से अपना जीवन चलाते हैं ऐसी स्थिति में हमारी रोजी रोजगार के साधन छीन जाएंगे पाठा में जो  बाजार लगती है वह भी परियोजना होने से बंद हो जाएगी जिससे हमारे ग्राम में हर तरफ से आर्थिक संकट बन जाएगा और ग्राम चुटका ग्राम पंचायत पाठा के अंतर्गत आता है इस प्रकार से हमारी ग्राम पंचायत पाठा चुटका टाटी घाट तीनों गांवों को विस्थापित किया जाए इस प्रकार से चुटका परमाणु परियोजना में ग्राम पाठा सम्मिलित करने की मांग ग्रामीणों ने सांसद से की

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.