ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव में विगत कुछ दिनों से ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों से अपने विभागों के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं, कार्य की अधिकता से वांछित प्रगति नहीं आने से जनपदों के द्वारा वेतन कटौती की जा रही है। अन्य विभागों के कार्य करने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। फलस्वरूप कार्य का दबाव एवं मानसिक प्रताड़ना का शिकार होकर विगत दिवस हमारे 02 सचिव साथी असमय काल के गाल में समा गये हैं।
वही सचिव साथियों ने निवेदन है कि हमारी निम्नलिखित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की कृपा करें ताकि हम स्वस्थ मन से अपने विभागीय कार्य कर सकें, आयुष्मान कार्ड सचिव/रोजगार सहायक के द्वारा बनाया जाता है और समयावधि में कार्य नहीं होने की स्थिति में वेतन काटा जाता है, जबकि उक्त कार्य स्वास्थ्य विभाग का है अतः उक्त आदेश से सचिव/रोजगार सहायकों को मुक्त करने का आदेश जारी किया जावे ।जनपद पंचायत घुघरी में डायरिया फैलने का दोषी मानते हुए सचिव साथी को निलंबित किया गया है स्वास्थ्य विभाग के अमले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः उक्त सचिव को तत्काल बहाल किया जावे ।
वर्तमान में किसानों की भूमि की ई-केवाईसी सचिव/रोजगार सहायकों से कराई जा रही है, जबकि उक्त कार्य राजस्व विभाग का है। हमारे द्वारा समग्र की ई-केवाईसी की जाती है अतः उक्त आदेश से सचिव/रोजगार सहायकों को मुक्त करने का आदेश जारी किया जावे ।
वही 181 की शिकायतों पर शिकायत बंद ना होने से सचिवों/रोजगार सहायकों का वेतन काटा जाता है, जो कि अनुचित है। शिकायतों का समाधान होने पर शिकायतकर्ता स्वतः ही शिकायत बंद कर देते हैं, अनेक शिकायतें मांग आधारित होती हैं जिनका तत्काल निराकरण करना संभव नहीं होता है। संबंधित शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जनपद में ही समक्ष में शिकायत का निराकरण कराया जावे ।यह कि वर्तमान में सचिव/रोजगार सहायक 9-10 वर्ष से एक ही पंचायत में पदस्थ है जिसके कारण आये दिन वाद-विवाद एवं व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिससे मानसिक तनाव बना रहता है अतः जनपद स्तर पर ही सचिव/रोजगार सहायक का स्थानांतरण किया जावे । शनिवार एवं रविवार को म.प्र.शासन के आदेशानुसार सभी कार्यालयों में अवकाश होता है, ग्राम पंचायत भी हमारा कार्यालय है, परन्तु यह देखा गया है कि शनिवार और रविवार को ही स्वास्थ्य शिविर, विशेष शिविर, विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाती है। सचिव/रोजगार सहायक भी शनिवार एवं रविवार को कार्यालय को बंद रखेंगे ।