आम आदमी पार्टी मंडला ने गृह मंत्री अमित शाह की बयानबाजी के विरोध में सौपा ज्ञापन

19

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।
संविधान निर्माता और राष्ट्र के धरोहरों में से श्रेष्ठ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए अमर्यादित और उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने प्रांतव्यापी आवाहन पर मंडला आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम बुधवार 25 दिसंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।पार्टी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता पी.डी.खैरवार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है,कि आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शाम 4:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर के हाथों सौपा है। जिसमें मांग की गई है,कि हाल ही में शीतकालीन संसद सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता और लोकतंत्र के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में दुनिया के पटल पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के प्रति अपमानजनक, अमर्यादित और उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग करके लोकतंत्र को कलंकित करने का प्रयास किया गया है। चंद्रगुप्त नामदेव ने अमित शाह पर आरोप लगाया है,कि इनका यह कृत्य बाबा साहब के प्रति असंवेदनशीलता,लोकतंत्र के प्रति अशोभनीय और जातिवाद को बढ़ावा देने की मानसिकता को स्पष्ट करती है।डी.एस.वरकड़े ने कहा, कि मंडला आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता इसकी भर्त्सना के साथ पुरजोर आपत्ति भी दर्ज करते हैं।इस दौरान चंद्रगुप्त नामदेव,डी.एस.वरकड़े,डी.डी.कुमरे,के.आर.वरकड़े,शिव कुमार परते,सुकल भवेदी, रामसिंह परते,हितेंद्र पटैल,अमित मिश्रा,अशोक पांडे,प्रकाश धनंजय,दुर्गेश उईके एवं पी.डी.खैरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.