एनसीसी कैडेट्स ने आर्मी ड्रिल के सीखे गुर…वन एमपी आर्टी रेजिमेंट ने ब्रेन चाइल्ड एकेडमी में किया ड्रिल टेस्ट का आयोजन

15

रेवांचल टाइम्स मंडला-मंडला। वन एमपी आर्टी रेजिमेंट एनसीसी ने ब्रेन चाइल्ड एकेडमी स्कूल, मंडला में डीएसटी (ड्रिल स्क्वाड टेस्ट) ड्रिल टेस्ट का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रांत त्यागी, सेना मेडल के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें मंडला जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को आर्मी ड्रिल की बारीकियों से परिचित कराना और उनमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। इस दौरान कैडेट्स को आर्मी ड्रिल के विभिन्न पहलुओं, जैसे परेड मूवमेंट, आदेश मानने की तकनीक, और ड्रिल अनुशासन के बारे में विस्तार से सिखाया गया।
कैडेट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। डीएसटी ड्रिल टेस्ट ने उन्हें सिखाया कि एक सैनिक के लिए अनुशासन और टीमवर्क कितना महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रांत त्यागी, सेना मेडल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, “एनसीसी सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह जीवन में अनुशासन और नेतृत्व का मार्गदर्शन करने का जरिया है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स ने इस अनुभव को अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए अमूल्य बताया। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके व्यक्तित्व विकास और भविष्य के लिए बहुत प्रेरणादायक रहा।
यह आयोजन न केवल कैडेट्स को नई सीख देने वाला रहा, बल्कि यह उनके भीतर देशभक्ति और सेवा के जज्बे को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। मंडला में इस तरह के आयोजन से एनसीसी की महत्ता और प्रभाव को और अधिक बल मिला है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.