Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या दान करें, जानें कैसे बढ़ेगी सुख और समृद्धि
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 30 अप्रैल 2025, बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जायेगी। इस दिन गजकेसरी योग निर्मित हो रहा है, जो बेहद शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। गजकेसरी योग के साथ-साथ मालव्य, रवि योग, चतुर्ग्रही, सर्वार्थ सिद्धि और लक्ष्मी नारायण राजयोग भी बन रहे है। इन सभी शुभ संयोगों के निर्मित होने से इस बार की अक्षय तृतीया का महत्व और अधिक हो गया है। इसलिए यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। इसका अर्थ है कि, बिना किसी समय बाध्यता के किसी भी शुभ कार्य को किया जा सकता है। इस दिन दान-पुण्य करने से लेकर बहुमूल्य चीजों को खरीदने की परंपरा रही है। समर्थ लोग अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त पर सोना-चांदी, वाहन, गृह संपत्ति आदि की खरीददारी करते है। लेकिन अगर आप इन चीजों की खरीददारी करने में असमर्थ है, तो चिंता न करें ऐसी कुछ और चीजें है, जिन्हें लाने से सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें?
वैसे तो लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी जैसे आभूषणों की खरीददारी करते है। लेकिन, कीमत अधिक होने की वजह से अधिकांश लोग ऐसा नहीं कर पाते है। ऐसी स्थिति में आप बर्तन या कौड़ी, तुलसी, पीली सरसों, सेंधा नमक, जौ, रूई व श्री यंत्र आदि की खरीददारी कर सकते है। इसे शुभ माना गया है।
अक्षय तृतीया पर क्या दान करें?
(Akshaya Tritiya Par Kya Daan Kare)
अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में आप हल्दी की पांच गांठ और सात तरह का अनाज दान करें। इसके अलावा कोई धार्मिक पुस्तक, जप माला, भगवान के वस्त्र, मोरपंख, ठाकुरजी की बांसुरी, फल, सब्जी का भी दान कर सकते है, जिसे शुभ माना गया है। यही नहीं, इस दिन घड़ा, पंखा, जूता, चप्पल भी दान कर सकते है।
