लोगों को स्वच्छता के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिये प्रेरित करें – डॉ सिडाना
समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 30 जुलाई 2024
कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि वर्षाजनित बीमारियों को ध्यान में रखते हुये व्यक्तिगत तथा सामूहिक स्वच्छता के संबंध में आमजन को जागरूक करने का प्रयास करें। प्रत्येक घर-परिवार तक सम्पर्क करने के लिये प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करें। बारिश के दिनों में लोगों को स्वच्छता के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिये प्रेरित करें। जल स्त्रोतों के क्लोरीनेशन की समीक्षा करते हुये उन्होंने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी समन्वय कर हैंडपम्प, कुआं आदि जल के प्रत्येक स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई करायें। जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन करे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें।
दवाईयों के वितरण की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वर्षाजनित बीमारियों तथा आपदा प्रबंधन के संबंध में सभी अधिकारी प्री-वेंटिव कदम उठायें। प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों में उल्टी-दस्त, मलेरिया, सर्पदंश सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। एसडीएम तथा सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी भी भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों के स्टोर का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस के पैकेट का वितरण करें तथा लोगों को वर्षाजनित बीमारियों से बचने के लिये बरती जाने वाली समधानियों से अवगत कराएं। आपदा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी पुल-पुलियों में संकेतक तथा वेरिकेटिंग अनिवार्य रूप करें। पुल पुलियों में बाढ़ का पानी होने पर किसी को भी पार नहीं करने दें। डॉ. सिडाना ने कहा कि पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवार अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें तथा महत्वपूर्ण सूचनाएं तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बीएमओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।