मंडला में आध्यात्मिक जागृति: स्वामी नरेंद्रानंद जी का आगमन 23 मार्च को
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य और प्रेरणादायक अवसर आने वाला है। *दिव्य ज्योति जागृति संस्थान* के संस्थापक एवं संचालक *परम पूज्य आशुतोष महाराज जी* के शिष्य राष्ट्रीय सचिव *स्वामी नरेंद्रानंद जी* 23 मार्च को *मंडला आश्रम* में पधार रहे हैं।
इस शुभ अवसर पर भक्तगण *स्वामी नरेंद्रानंद जी* के अमृतमय वचनों और आध्यात्मिक मार्गदर्शन से लाभान्वित होंगे। उनके प्रेरणादायक प्रवचनों से साधक आत्मबोध, शांति और भक्ति की गहरी अनुभूति करेंगे।
यह आयोजन आध्यात्मिक जागरण का एक विशेष माध्यम बनेगा, जो भक्तों के हृदयों में गुरु कृपा, भक्ति और सद्भावना का संचार करेगा। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि वे *23 मार्च* को इस दिव्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हों।
*कार्यक्रम स्थल:* सत्कार सेलीब्रेशन, भारत पेट्रोलियम के सामने, डिंडोरी रोड, मंडला
*समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
