रात्रि में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने क्षेत्र व थाना का किया सरप्राइज विजिट

28

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यरात्रि में एसपी, एएसपी ने थाना कोतवाली व महाराजपुर व समस्त एसडीओपी ने अपने अनुभाग अंतर्गत थानों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थानों का पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। गत मध्यरात्री में मंडला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुविभाग के थाना व क्षेत्र में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर थाना कोतवाली व महाराजपुर का देर रात औचक निरीक्षण किया गया। सरप्राइज विजिट में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बंदीगृह, मालखाने, रिकॉर्ड रूम, जरायम, रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट एवं थाना में लगे डिस्प्ले आदि को भी चेक कर ड्यूटी पर उपस्थित थाने के अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी प्रकार मंडला के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा अनुविभाग अंतर्गत थाना का देर रात औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं व्हीसीएनबी रजिस्टर की जांच, E-FIR प्रणाली का अवलोकन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, E-Sakshya ऐप का उपयोग, डिजिटल समन्स निष्पादन, हिस्ट्री शीट की समीक्षा, थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन, माइक्रो बीट प्रणाली का निरीक्षण किया गया
यह निरीक्षण जिले में सुदृढ़ पुलिसिंग और रात्री में आमजन हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता, सक्षम व त्वरित सेवा उपलब्ध कराना है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:52