अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई — दो आरोपी गिरफ्तार

144

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना महाराजपुर के अंतर्गत चौकी हिरदेनगर पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 13.10.2025 को रामनगर क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौगान रानी महल, नर्मदा झारिया के खेत के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बेचने की तैयारी में हैं।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में चौकी हिरदेनगर स्टॉफ एवं गवाहों के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 19 कार्टून बरामद किए गए, जिनमें देशी एवं अंग्रेजी मदिरा भरी हुई पाई गई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जों अवैध देशी व अंग्रेजी मदिरा को जप्त कर दोनों आरोपियों को मौके से अभिरक्षा में लेकर जप्तशुदा माल को चौकी पर सुरक्षार्थ जमा किया गया तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. रोहित बरमैया पिता संतोष बरमैया उम्र 36 वर्ष
2. राजेश झारिया पिता रामप्रसाद झारिया उम्र 33 वर्ष,
निवासी ग्राम रामनगर, चौकी
हिरदेनगर, थाना महाराजपुर.
जिला मंडला|

जप्त मदिरा
कुल मात्रा=19 पेटी में 934 पाव (168.12 लीटर)
कीमत: ₹1,24,000/

Leave A Reply

Your email address will not be published.