वृद्धजन सम्मान एवं दीपावली मिलन समारोह बहोरीबंद में 17 को

54

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बहोरीबंद जिला कटनी में वृद्धजन सम्मान एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम 17 अक्टूबर 25 को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है प्रदेश संयोजक श्री टीकाराम रायकवार, श्री केशव माझी प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन कुमार रैकवार प्रदेश उपाध्यक्ष मासाब विशेष अतिथि होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रसाद माझी करेंगे जिसमें प्रदेशभर से पधारे जागरुक साथी माझी समुदाय की समस्या के समाधान के लिए अपनी बात रखेंगे ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक बंधुओ से पुहुपसिंह भारत, प्रदेश प्रवक्ता मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति भोपाल ,मनोहर माझी शिक्षक कटनी ,हरिओम बर्मन विजयराघवगढ़ श्रीलाल नंदा अध्यक्ष मंडला ,अशोक नाविक प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है गौरतलव है कि इस कार्यक्रम से समाज को मिले संवैधानिक प्रदत्त हक और अधिकारों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा ,एक नई दिशा मिलेगी!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.