नैनपुर महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रमक का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन और डॉ प्रियंका चक्रवर्ती के संयोजन में साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पुलिस थाना नैनपुर से सब इंस्पेक्टर निधि नेमा रही, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता है, इस कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर निधि नेमा के द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने के साथ ही साइबर सिक्योरिटी की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ छात्र छात्राओं को इस विषय से भी अवगत करवाया कि उनके साथ किस-किस प्रकार के साइबर क्राइम हो सकते हैं और उन साइबर क्राइम से किस प्रकार से अपने आप को बचा सकते हैं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। साथ ही छात्र छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने के लिए लघु फिल्म दिखाई गई, इसके उपरांत मे हूं अभिमन्यु के तहत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने और संचालन करने में राहुल विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योती सिंह, डॉ जे एस उर्वेती, डॉ राजेश मासतकर, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ नरेन्द्र राहंगडाले, डॉ रवि यादव, डॉ निगहत खान, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ संजीव सिंह,अमित सेन, साथ ही महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।