दिव्यांग बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्साह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

16

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बिछिया व्यवहार न्यायालय भुआबिछिया में उत्साहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।न्यायालय परिसर में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्रीमति मीनल गजबीर एवं अधिवक्ता संघ कार्यालय में अध्यक्ष विजय चौरसिया द्वारा ध्वज फहराया गया।इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें दिव्यांग छात्रावास माधोपुर से आए 30 दिव्यांग बच्चों ने नृत्य तथा गीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरूस्कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ भुआबिछिया के सचिव पीयूष पांडेय कोषाध्यक्ष बलराम शर्मा सहसचिव नानकराम धुर्वे ग्रंथालय प्रभारी दिलीप कोर्वे अधिवक्ता जेपीएन मिश्रा भवानी प्रसाद उद्दे रक्षा कोष्ठा संदीप पटैल मिलाप धुर्वे योगेश अग्रवाल राजा ठाकुर विनय यादव तुलसीराम मुजारे नंदलाल झारिया रामकुमार यादव संदीप परते स्वर्णिम अग्रवाल निहाल पिपरसानियां तथा न्यायालीन कर्मचारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:00