मंडला – माहिष्मती घाट नर्मदा नदी किनारे हुई हाथी की मौत

10

 

रेवांचल टाइम्समंडला। जिले के माहिष्मती घाट नर्मदा तट पर एक हाथी की अचानक मौत होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, यह हाथी गजानन दर्शन के नाम पर कुछ स्थानीय लोगों और उनके सहयोगियों के साथ घूमता था और लोगों से दान दक्षिणा एकत्रित किया करता था। घटना की जानकारी मिलते ही नर्मदा तट पर वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। हाथी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस हाथी को धार्मिक आयोजनों और गजानन दर्शन के दौरान इस्तेमाल किया जाता था, जिससे श्रद्धालु इसे पूजनीय मानते थे। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं और वन विभाग को अपना कार्य करने दें। इस दुखद घटना ने हाथी के प्रति लोगों के जुड़ाव और श्रद्धा को उजागर किया है।

जानकारों का कहना है कि हाथियों को गांव-शहरों में लेकर घूमना और उनके माध्यम से पैसा इकठ्ठा करना न केवल वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार भी है। यह प्रथा हाथियों के स्वाभाविक जीवन और उनकी देखभाल की जरूरतों की अनदेखी करती है। ऐसे मामलों में प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हाथियों का अवैध उपयोग और उनके शोषण पर रोक लगानी चाहिए। साथ ही, इन हाथियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
:हाथी जैसे बुद्धिमान और संवेदनशील जीव को धार्मिक आस्थाओं या दान- दक्षिणा के नाम पर इस्तेमाल करना न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों के भी विपरीत है। प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हाथियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में संरक्षित रखा जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:32