कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ामैली एसटीईएम प्रयोगशाला का शुभारंभ किया
मंडला 27 सितंबर 2024
कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ामैली विकासखंड नारायणगंज में गुरूवार को एसटीईएम प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। विद्यालय में एसटीईएम प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थी भौतिक विज्ञान के विभिन्न प्रयोग कर रहे हैं। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने प्रयोगशाला में पृथ्वी के घूर्णन के कारण एवं आकार, पानी में तैरने वाली गेंद, क्रिया/प्रतिक्रिया, बिजली का चुंबकीय प्रभाव, रंग की प्रति छाया, ऊष्मा का अवशोषण, सौरमंडल में ग्रह और उपग्रह की दिशा एवं गति, आकाशीय तारों का टूटना, बल के नियम सहित विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थी और शिक्षकों से प्रयोगशाला में की जा रही प्रयोगविधि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि चुटका मध्यप्रदेश परमाणु विद्युत परियोजना के सौजन्य से प्रयोगशाला का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने इस अवसर पर एस्ट्रोमनी लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एस्ट्रोमनी लैब में सूर्य, चंद्रमा एवं तारों के संबंध में जानकारी ली। एस्ट्रोमनी लैब में चित्र के माध्यम से बताया गया कि नासा के द्वारा मंगल ग्रह में 2030 तक मानव बस्तियाँ बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, तहसीलदार सुश्री रैना तामिया सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।