बीएलओ त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क करें – कमिश्नर श्री अभय वर्मा

2

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र निवास अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 5 एवं 6 का निरीक्षण किया

 

मंडला 7 नवंबर 2024

कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 106 निवास में अमर शहीद गिरजेश कुमार उद्दे बीएसएफ उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजाडांडी में बूथ क्रमांक 5 एवं 6 का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र में बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, मतदाता जेंडर रेशो, ईपिक रेशो और नाम जोड़ने तथा नाम काटने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से मृतक मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से काटे जाएं और जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं। मतदान केन्द्र अंतर्गत विवाह उपरांत आने वाली महिलाओं के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएं। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केन्द्र में सर्वे रजिस्टर, निरीक्षण पंजी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीएलओ निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन के बाद 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करें। गाँव में अनिवार्य रूप से मुनादि कराएं और 9 एवं 10 नवंबर तथा 16 एवं 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से कैम्प लगाएं। जिससे मतदान केन्द्रों में प्राप्त दावे आपत्तियाँ प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा सके।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए। मतदाता सूची में मतदान केन्द्र अंतर्गत सभी मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उन्होंने प्रारूप 6, प्रारूप 7, प्रारूप 8 में कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुए इस संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने मतदान केन्द्रों में राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बीएलए से भी संपर्क करने को कहा। जिससे मतदाता सूची में पात्र मतदाताआंे के नाम जोड़ने और अपात्र मतदाताओं के नाम काटने में उनका सहयोग लिया जा सकें। उन्होंने इस अवसर पर बीएलओ को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। बीएलओ को किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर उन्हें उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने को कहा। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने कहा कि बीएलओ मतदान केन्द्रों में अनिवार्य रूप से आई कार्ड पहनकर कार्य करें। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग का बेनर अनिवार्य रूप से लगाया जाए। जिससे मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी हो सके।

कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से दुरूस्तीकरण/मरम्मत किया जाए। मतदान केन्द्रों में प्रकाश, लाईट, फर्नीचर, रैम्प, दरवाजे और खिड़कियां अनिवार्य रूप से होना चाहिए। मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए प्रवेश और निकासी का द्वार अलग-अलग होना चाहिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के फर्श या दीवार क्षतिग्रस्त होने पर उनका मरम्मत अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में बीएलओ नियमित रूप से उपस्थित रहें। मतदान केन्द्र का नाम, मतदाताओं की संख्या, विधानसभा क्षेत्र, रिटर्निंग ऑफिसर, बीएलओ का नाम सहित संपूर्ण जानकारियाँ दर्ज होना चाहिए। कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने इसी प्रकार से मतदान केन्द्र क्रमांक 83 माध्यमिक शाला कूड़ामैली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची के अंतर्गत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के संबंध में जानकारी ली। मतदाताओं के द्वारा प्राप्त दावे आपत्तियों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे मतदाता सूची विशुद्ध रूप से तैयार हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम निवास शाहिद खान, तहसीलदार सुश्री रैना तामिया सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.