पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

19

 

 

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर। पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानून व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध किया जाना था। उक्त आयोजित कार्यक्रम में सिविल कोर्ट नैनपुर से दिलीप सैयाम व भूपेंद्र राजपूत (नाजीर) ने उपस्थित होकर कानून संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी इसके साथ ही नए कानून के तहत लगाए जाने वाली धाराओं आपराधिक प्रकरणों का निपटारा व  इनसे बचने के उपाय के विषय में बच्चों को अवगत कराया। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नेत्र विशेषज्ञ एन एस जाटव ने भी नेत्र से संबंधित सावधानियां व इससे होने वाली बीमारी के समाधान विषयों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख कौशल्या नेटी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:04