शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश पटवारी नियुक्तियों को रोक लगाने एवं जांच को लेकर प्रधानमंत्री महोदय मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा

244

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जबलपुर शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे जबलपुर महानगर प्रमुख मुकेश सराठे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की पटवारी परीक्षा की नियुक्ति को तत्काल रोक लगाने एवं जांच को सार्वजनिक करने पटवारी परीक्षा की नए सिरे से जांच के लिए,SIT गठित करने एवं भर्तियों से संबंधित
पटवारी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 परीक्षा मार्च अप्रैल 2023 में आयोजित की गई जिसके परिणाम आने पर फर्जीवाड़ा का संदेश उत्पन्न हुआ परिणाम स्वरूप छात्रों द्वारा 23 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आंदोलन किया गया था ? छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी ने नियुक्ति पर रोक लगाते हुए एक सदस्य जस्टिस राजेंद्र वर्मा समिति गठित की गई थी हाल में जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए बिना सरकार द्वारा नियुक्ति का निर्णय लिया गया जिससे परीक्षा से जुड़े लाखों अभ्यर्थी एवं अभिभावक के मन में शंका बनी हे जैसे ,पैरामेडिकल में ग्वालियर ,दतिया में भी फर्जी वाडा व्यापम घोटाला में भी धाधली हुई है इसलिए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे महानगर प्रमुख मुकेश सराठे एवं स्टूडेंट द्वारा आपसे मांग करती है की नियुक्तियों पर तत्काल रोक लगाते हुए जांच को सार्वजनिक किया जाए साथ ही नए सिरे से मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञ की SIT गठित की जाए क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन थी इसलिए इसकी जांच बिना तकनीकी विशेषज्ञ होना असंभव है माननीय मुख्यमंत्री जी से माग है जल्द से जल्द पटवारी नियोक्तियो को स्पेशल जांच में लिया जाए
(1) पटवारी परीक्षा नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाई जाए स्पेशल जांच की टीम बनाई जाए
(2) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून को तत्काल मध्य प्रदेश लागू किया जाए ,,,,?
(3) MPESB की परीक्षाएं प्रतिष्ठित कंपनी(T C S) जैसी आयोजित की जाएं,,,?
(4) MP कांस्टेबल भर्ती एवं और भर्ती के रुके परिणाम अति शीघ्र जारी किया जाए,,,?
(5) मध्य प्रदेश में जो भी भर्तिया हो उसमें सिर्फ मध्य प्रदेश के ही निवासी को नौकरियां मिले ना कि बाहरी राज्यों से आकर यहां बसे हुए लोगों को स्थानीय मूल निवासी की जांच करे ,,,मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो शिवसेना यू,बी,टी एवं छात्रों के द्वारा उग्रआंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार की होगी जल्द से जल्द मध्य प्रदेश पटवारी नियुक्तियां पर जांच टीम बनाई जाए और इस जांच को सार्वजनिक किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे मध्य प्रदेश में शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे एवं पटवारी परीक्षा समिलित छात्रों द्वारा उग्रआंदोलन किया जाएगा शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे प्रदेश उपमुख्य शैलेंद्र बारी जबलपुर महा नगर प्रमुख मुकेश सराठे ,गजानंद गुप्ता ,सुधार ताम्रकार ,प्रमोद यादव कुलदीप चौधरी,भवानी शंकर ,शिव ठाकुर, राहुल कुमार ,विवेक, मोहित,पूर्वी ठाकुर,राकेश, रवि सिंह,मोहित प्रजापति ,बबिता मरावी शिव सैनिक एवं पटवारी परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र भी उपस्थित थे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.