पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में विकासखंड बजाग फिसड्डी
बीएमओ को जारी हुआ नोटिस
योजनाओं के क्रियान्वयन में बीएमओ द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाओं पर रुचि नहीं लेने के मामले में मुख्यालय में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को बीते दिनों कारण बताओ नोटिस जारी कर ज़बाब तलब किया गया है पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में कम प्रगति लाने पर बीएमओ को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है खंड चिकित्सा अधिकारी का अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है जब उन्हें नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया हो।पूर्व में भी कई जनकल्याणकारी योजनाओं में घोर लापरवाही बरतने के मामले सामने आते रहे है। इसी लापरवाही के चलते बीएमओ बजाग को कई बार जिले के अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किए जाने पर अनुशासनहीन का नोटिस भी जारी किया गया । इसके पूर्व इसी सत्र में मार्च 2025 तक स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट नहीं होने के कारण सी एम हेल्पलाइन में कुल 14 हितग्राहियों द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी तब भी इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिनमें से मात्र सातवन्न प्रतिशत शिकायतों का संतुति पूर्ण निराकरण किया गया।शेष मामलों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी तरह आठ अगस्त को पूर्ण टीकाकरण में कम उपलब्धि के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि विकासखंड में न्यूनतम 95 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने एवं उसे सतत् बनाए रखने के हेतु बीएमओ पूर्णरूपेण उत्तरादायि है एच एम आई एस में पोर्टल में दर्ज माह अप्रैल से जून की रिपोर्ट के अनुसार विकासखंड के पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि मात्र 73.50 प्रतिशत है जारी नोटिस में कहा गया है कि विगत माहों में पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि में लगातार कमी आ रही है जो कि खेदजनक है
नोटिस में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रुचि नहीं लेने पर बीएमओ को उदासीनता बरतने और लापरवाही पर पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है बताया गया है कि लापरवाही बरतने के कारण बच्चों का टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है बीएमओ द्वारा न तो रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है न ही क्षेत्र में भ्रमण कर सपोर्टिव सुपरविजन के द्वारा सेवाओं में सुधार लाने प्रयास किया जा रहा है
सी एम एच ओ कार्यालय से जारी पत्र में बीएमओ के लिए साफ तौर पर लिखा गया है कि शासकीय कार्यों में आपके द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है और लगातार लापरवाही और उदासीनता बरतने पर आपको अनुशासनहीनता का भागी बना लिया गया है नोटिस जारी कर तीन दिनों में ज़बाब मांगा गया है संतुष्टि पूर्व ज़बाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।सूत्रों का कहना है कि जिस समय नोटिस जारी हुआ है उस समय से बीएमओ कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे है जिस कारण उनके द्वारा इस संबंध में ज़बाब प्रस्तुत किए जाने की पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं मिल पाई है