पूर्व उपसरपंच की ट्रैक्टर से गिरकर मौत, पिता सदमे में पहुंचे आईसीयू
मंडला। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकछेरागोंदी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पंचायत के पूर्व उपसरपंच धर्मेंद्र कुलस्ते (40 वर्ष) की ट्रैक्टर से गिरने पर मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र कुलस्ते किसी काम से ट्रैक्टर पर सवार थे। इसी दौरान वह अचानक ट्रैक्टर से गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घर में मातम छा गया।
सबसे बड़ा सदमा धर्मेंद्र के पिता को लगा। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे बेहोश होकर गिर पड़े। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।