बजाग के सभी दुर्गा पंडालों में हवन पूजन के बाद हुआ भंडारा
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नवरात्रि पर्व के नौ दिवसीय पावन आयोजन के उपरांत शुक्रवार को नगर के लगभग सभी दुर्गा बिराजित स्थानों में हवन पूजन और भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। निरंतर नौ दिवस तक शक्ति स्वरूप नौ देवियों की आराधना और उपासना करने के बाद देवी भक्तो ने हवन पूजन कर व्रत का समापन किया। नौ दिनों तक मां दुर्गा देवी की उपासना करने वाले देवी भक्तो ने हवन और कन्या पूजन किया।सभी दुर्गा पंडालों में कन्या भोजन कराया गया। व्रती श्रद्धालुओं ने कन्याओ का जूठा भोजन कर व्रत तोड़ा।शुक्रवार को दुर्गा पंडालों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलता रहा।बजाग नगर में सभी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों ने हवन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया। नगर के राममंदिर,ठाकुरदेव की मढिया,गांधी चौक,बजरंग मंदिर,मोनी बाबा नर्मदा मंदिर कबीर मोहल्ला,आवास मोहल्ला, हर्राटोला ,शारदा मंदिर परडिया ,में हवन पूजा के बाद भंडारा कराया गया। इसके अलावा समीपी ग्राम भानपुर ,बिजोरा,बिलाईखर, अंगई , सारंगपुर, आमा डोंगरी,सिंगपुर, सरवाही,सिंगरसत्ती, खम्हेरा, चांडा आदि स्थानों में भी हवन पूजन संपन्न हुआ ।नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्हास के साथ मनाया जा रहा है।चारो दिशाओं में सिर्फ और सिर्फ मातारानी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है देवी गीतों और भजनों से आसमां गुंजायमान हो रहा है लोग शक्ति की भक्ति में लीन है