बैंकों में नहीं प्याऊ की व्यवस्था , उपभोक्ता परेशान

138

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकासखंड बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया के बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए बैंक प्रबंधन के द्वारा पीने के पानी के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं l
वही एक तरफ भीषण गर्मी का सीजन चल रहा है जहाँ पर लोगो को पसीना वह रहा है और इस गर्मी के समय लोगो को हर वक्त पानी की आवश्कता होती है पर लापरवाही के चलते ना ही बैंकों के सामने वाटर कूलर लगाए गए हैं और ना ही मटके रखे गए हैं l इससे बैंक पहुंचने वाले उपभोक्ता प्यासे यहाँ वहा पानी की तलाश कर रहे हैं, तो कहीं बैंक से बाहर निकल दुकानों से बिसलेरी की बोतल खरीद अपनी प्यास बुझाते देखे जा सकते है l पर बैंक के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है l जहाँ पर बैंक अपने हितग्राहियों औऱ खाते धरको के लिए नियमानुसार सभी व्यवस्था बना है और खातेदारी यो पानी बैठने की व्यवस्था हवा अद्वि व्यवस्था के साथ ही बैंक संचालन करना नियम बना हुआ हैं।

वही बताया लोगों ने बताया कि अंजनिया ग्राम में स्टेट बैंक, ग्रामीण बालाघाट बैंक के अलावा अन्य कियोस्क चल रहे हैं l लेकिन इनमें से किसी में उपभोक्ताओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं है l

वही बैंक के उपभोक्ताओं ने बताया कि साल भर में किसी भी दिन उन्हें पानी की व्यवस्था बेठक व्यवस्था बैंकों से प्राप्त नहीं होती है बल्कि हम लोग इन्हें बेड बकरी नज़र आते है हम लोग गर्मी हो या बरसात या ठंड हमे बाहर ही लाइन लगाकर पैसे लेने पड़ते है और बारी बारी लोग अंदर जाकर अपना कार्य करते है बाकी सब बाहर ही रहते है l यह सिलसिला काफी सालो से चल रहा है, अंजनिया कस्बे के अलावा आसपास के 40 गांव रोजमर्रा से लेकर बैंक से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें अंजनिया ही आना होता है l लेकिन उन्हें प्यास लगने पर बैंकों में पानी की उपलब्धता नहीं मिलती l जिस कारण लोगो मे आक्रोशित है और लगातार बैक प्रबन्धन से अपने लिए पानी बैठने की व्यवस्था और जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह उपलब्ध कराने की माग कर रहे है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.