नगरीय क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण, पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था को भविष्य के दृष्टिकोण से सुव्यवस्थित करें- कलेक्टर
नगरीय निकाय के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
मंडला 19 फरवरी 2025
गोलमेज कक्ष में नगरपालिका परिषद मंडला के निर्माणाधीन कार्यों तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण, पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था को भविष्य के दृष्टिकोण से सुव्यवस्थित किया जाना है। इसके लिए प्वाईंट टू प्वाईंट विस्तृत कार्ययोजना बनाएं। बस स्टेंड का विस्थापन, कृषि उपजमंडी तथा ट्राँसपोर्ट नगर के लिए नगरीय क्षेत्र के बाहर भूमि चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि नगर विकास के प्रोजेक्ट तैयार करते समय इस तरह की कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए जिससे स्थानीय निकाय को अतिरिक्त आय मिले। साथ ही साथ विस्थापित किए जा रहे बस स्टेंड तथा कृषि उपज मंडी के लिए भी वैकल्पिक प्लान तैयार करें, जिससे रिक्त हो रही भूमि का भी नगरपालिका के हित में सदुपयोग हो। इस दौरान उन्होंने वीसी के माध्यम से जुड़े सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में लगाए गए अवैध होर्डिंग्स चिन्हांकित कर संपत्तीविरूपण की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने कृषिमंडी के लिए ग्राम चटुआमार में चिन्हांकित भूमि के भू-भाटक आदि की राशि शीघ्र जमा कराने के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया। नगरपालिका तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मेरिज गार्डन के विषय में कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में चैकलिस्ट तैयार करें। नगरपालिका क्षेत्र में जिन मेरिज गार्डन की ओर से आवेदन प्राप्त हो गए हैं उनका परीक्षण कराएं तथा अन्य मेरिज गार्डन के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने एसडीएम मंडला को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं का समय है इसलिए देर रात तक डीजे या अन्य प्रकार के ध्वनिविस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के विषय में समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निमार्णाधीन एवं पूर्ण हो चुके आवास की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करते हुए निमार्ण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, श्री हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
