सुशासन में छात्र छात्राओं की समस्या सुनने वाला कौन, निवारी चौराहा से कॉलेज तक अवैध कब्जा धारियों की आई बाढ़….छात्र छात्राओं ने सौपा ज्ञापन

154

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में आज कुछ छात्र छात्राओं ने अबैध कब्जाधारियों औऱ अतिक्रमणकरियो को लेकर स्थानीय प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा गया,
वही जानकारी के अनुसार अवैध कब्जाधारियों ने नाले के ऊपर बना ली दुकान छात्रों का कहना जल्द कब्जा नहीं हटा तो होगा उग्र आंदोलन

प्रदेश के मुख्य मंत्री रातदिन सुशासन को व्यवस्था करने में अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। मगर जिले के अधिकारी फरमान निकल कर अपनी रोटी सेकने में लग जाते है। और अपने चाहते लोगों को सीधा फायदा पहुंचा रहे है। जिसके कारण शासकीय भूमि में अवैध कब्जाधारियों ने नदी नाला तक को नहीं छोड़ा है। कुछ कब्जा धारियों ने तो नाले का स्वरूप बदल दिया है। मगर राजस्व विभाग के पटवारी और अधिकारी मौनी बाबा बनकर जनता को छल रहे है। खैर जो भी मगर जब अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे तो मजबूर होकर कॉलेज के छात्र और छात्राओं को अवैध कब्जा को लेकर आगे आना पड़ा है। जोकि प्रशासन के लिऐ और उसकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

क्या है। मामला

नैनपुर के ग्राम निवारी के चौराहा से लेकर कॉलेज के सामने अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जा धारियों द्वारा नैनपुर महाविद्यालय के गेट के सामने अवैध कब्जाधारियों टीनशीट लगाकर पक्का निर्माण कर लिया गया है और निवारी चौराहा में अवैध कब्जा धारियों का चौराहे पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार राजनीतिक संरक्षक के चलते लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिससे उक्त दुकानो में मनचले लड़कों के द्वारा कालेज आने वाली छात्राओं के साथ छीटकाशी की जाती है जिससे कालजे आने जाने वाले छात्राओं को कभी असुविधा दिखाई पड़ती है मगर जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी इस पर कभी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके निवारी चौराहा से लेकर कॉलेज के गेट तक अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। राजस्व विभाग में अवैध कब्जाधारियों की कितनी मजबूत पकड़ है। इसको लेकर आज शासकीय महाविद्यालय नैनपुर की समस्त छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया और चेतावनी दी गई की अगर एक सप्ताह के अन्दर अवैध कब्जाधारियों को निवारी चौराहा और कालेज के गेट से नहीं हटाया गया तो हम सभी छात्र छात्राएं के द्वारा उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की रहेगी।

ज्ञापन सौंपते समय छात्र

आर्यन झरिया,नितेश साहू, सोनिया विश्वकर्मा, निधि विश्वकर्मा नीलम विश्वकर्मा, पायल चंद्रवंशी के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.