जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट डिंडौरी में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम….
दैनिक रेवांचल टाइम्स …कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना समन्वयक डिंडौरी के नेतृत्व में जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट डिंडोरी में जनपद शिक्षा केंद्र डिंडौरी द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड डिंडोरी की समस्त शालाओं के प्रधान पाठक, जन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2024 के लिए संस्था के प्रमुखों को प्रशिक्षित किया गया। जिला परियोजना समन्वयक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एक प्रकार का सर्वे है जो शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में जमीनी स्तर पर शिक्षा की स्थिति जानने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे राज्य जिले विकासखंड में शिक्षा की स्थिति के अनुसार रैंकिंग तय होती है। डिंडौरी विकासखंड में जिला परियोजना समन्वयक राघवेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को डाइट डिंडौरी में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे प्रभारी अशोक बर्मन, शिक्षक राहुल शुक्ला और अजय गवले ने संस्था प्रमुखों और जन शिक्षकों को इसकी बारीकियों से अवगत कराया। यह परीक्षा कक्षा 3] 6 और 9 में पढ़ने वाले बच्चों के बीच ली जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा 2024 के संबंध में भी शिक्षकों को अवगत कराया गया। ओलंपियाड 2024 के लिए भी आवश्यक तैयारियां पर बिंदुवार प्रकाश डाला गया। जिला परियोजना समन्वयक राघवेन्द्र मिश्रा ने समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रधान को निर्देशित किया कि वह सभी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे] राष्ट्रीय मींस कम मेरिट] ओलंपियाड परीक्षाओं के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण से ही सुनिश्चित करें तथा इसमें राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए जो प्रश्न बैंक और प्रश्न पत्र सैंपल के रूप में उनके विद्यालयों के पूर्व वर्षों में प्रदान किए गए हैं, इसके अलावा उनकी सॉफ्ट कॉपी इस सत्र में भी भेजी गई है, उनके अनुसार सभी बच्चों की तैयारी करना सुनिश्चित करें] ताकि जिले की स्थिति में शिक्षा का स्तर बेहतर प्रदर्शित हो सके साथ मिश्रा ने स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य को लेकर काफी गंभीरता पूर्वक निर्देशित किया कि आकस्मिक निधि शाला निधि इत्यादि के उपयोग से साल के भवन को सुंदर और सुरक्षित बनाया जाए। आवश्यक मरम्मत कार्य भी कर लिए जाएं क्योंकि 25 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी है। इसलिए शाला की मरम्मत में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीआरसी श्री अरुण चौबे ने पीएम पोषण अंतर्गत सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन प्रतिदिन संचालित रहे तथा मीनू का पालन किया जाए। मां की बगिया में सब्जियां लगाई जाए और बच्चों को वितरित की जाए। एमआरसी श्रीमती श्रुति गुप्ता ने निर्देशित किया कि विकलांग बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित श्री संतोष मिश्रा और ब्रम्हानंद झा ने नवभारत साक्षरता अंतर्गत कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डालते हुए संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विद्यालयों में और बसाहतों में चल रहे जन चेतना केंद्र में गंभीरता पूर्वक निर्देश अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। बीआरसी डिंडोरी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया की पुस्तक] छात्रवृत्ति] साइकिल इत्यादि हितग्राही मूलक योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला सह समन्वयक नवभारत साक्षरता ब्रम्हानंद झा] विकासखंड सह समन्वयक श्री महेंद्र कच्छवाहा] यशवंत तुर्केल] बीएसी चौकसे] करुणा निधान शर्मा] एमआईएस कोऑर्डिनेटर जतिन रजक सहित समस्त जन शिक्षक एवं विकासखंड डिंडौरी के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।