कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी की बैठक…..

29

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स … कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक ली। उन्होंने आजीविका के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें बैंकवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि बैंक अन्य विभागों के साथ समन्वय से कार्य करें। उन्होंने एनआरएलएम] एनयूएलएम] पीएमईजीपी] एमयूकेवाई सहित अन्य ऋण संबंधी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैंको के लक्ष्य] संवितरण आदि की जानकारी प्राप्त कर स्व-सहायता समूह के लिए संचालित ऋण योजनाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह को दिये जाने वाले ऋणों को विभिन्न बैंकों में भार वितरित कर प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नए स्व-सहायता समूह के लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा आपसी सहमति से लंबित कार्यों को निपटान करने की योजना पर कार्य करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वीकृत ऋणों की वस्तुस्थिति समझने के लिए स्व-सहायता समूह की कार्यविधि का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्य प्राप्ति उद्येश्य न होकर गुणवत्तायुक्त कार्य करना प्राथमिकता में हो।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बजाग और पंजाब नेशनल बैंक डिंडौरी को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह] संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी] एलडीएम रविशंकर सिंह] जिला प्रबंधक एनआरएलएम जे.एस. पट्टा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.