कलेक्टर ने ली जिला कौशल समिति की बैठक

13

 

 

मंडला 6 मार्च 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाएं और युवाओं को इसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। युवाओं को भारत की 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिसकी आयु सीमा 21 से 24 वर्ष के बीच हो तथा योग्यता 10वी, 12वी, आईटीआई, स्नातक एवं बेरोजगार के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बैठक में उन्होंने पात्रता मापदंड, स्टाईपेंड मानदेय, इंटर्नशिप अवधि, योग्यता, आयु आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, प्राचार्य आईटीआई श्री आरएस वरकड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

12:33