त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने दिए गए निर्देश

18

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए आज जिले में बढ़ने वाले यातायात दबाव और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक मंडला ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने, किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बनने देने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक पॉइंट्स बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और वैकल्पिक मार्ग हेतु निर्देशित किया गया| साथ ही, दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा नशे में वाहन न चलाने के प्रति सतर्क किया गया है ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण एवं सुचारू बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.