किरार क्षत्री समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित

16

रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, सोमवार को नैनपुर में किरार क्षत्री समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर के 22 गांवों के सामाजिक लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिसमें सर्व सहमति से किरार क्षत्री समाज के जिला अध्यक्ष पद में दिमाग सिंह पटैल को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ उपाध्यक्ष पद में समाजसेवी राजेश पटैल मंडला, गोविन्द चौधरी निवारी, सुरेश ठाकुर समनापुर, बैजनाथ ठाकुर नैनपुर, भूवन पटैल धतूरा नियुक्त किए गए हैं वहीं महामंत्री पद में मनोज कुमार ठाकुर निवारी, निरंजन ठाकुर अलीपुर, रवि ठाकुर समनापुर चुने गए और सचिव पद में दादुराम ठाकुर धतुरा, रामकुमार ठाकुर निवारी व कोषाध्यक्ष पद में चेलन सिंह ठाकुर चुने गए हैं संगठन मंत्री शिव ठाकुर धतुरा, नर्मदा ठाकुर कालका ठाकुर बनाए गए वहीं सोशल मीडिया प्रभारी के पद में राकेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी के पद में राजेन्द्र ठाकुर व दिनेश ठाकुर चुने गए हैं इसी के साथ समाज में संरक्षक के पद में सोहन लाल पटैल निवारी, घनश्याम ठाकुर समनापुर चुने गए हैं और युवा वर्ग किरार क्षत्री समाज के जिला अध्यक्ष पद में नितिन ठाकुर नैनपुर को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। यहां पर सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई और आगामी समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.