बच्चों की मौत पर आम आदमी पार्टी का आक्रोश .राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रेवाँचल टाईम्स – मण्डला, छिंदवाड़ा जिले में हुई 22 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को हडक़म्प है। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी आप मंडला ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि यह घटना शासन और प्रशासन की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। ज्ञापन में कहा गया है कि अब तक केवल डॉक्टर और संबंधित कंपनी के निदेशक पर कार्रवाई कर शासन लीपापोती कर रहा है जबकि इस घटना के पीछे कई बड़े अधिकारी और जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी ने मांग की कि छिंदवाड़ा के सीएमओ, सिविल सर्जन, तथा उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाए जिनकी अनुमति से अमानक दवाइयां पूरे मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पहुंचीं। पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इसके साथ ही पार्टी ने मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफा मांग की इतनी बड़ी घटना के बाद भी मंत्री का पद पर बने रहना नैतिक रूप से अनुचित है। मांग है कि मृत बच्चों के परिजनों को प्रति परिवार 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें न्याय और राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज सोनी, पूर्व कार्यालय प्रभारी नितिन झरिया, पूर्व विधानसभा प्रभारी शिशु सिंधु भलावी, राकेश उसराठे, नीतेश वरकड़े, अभिषेक ठाकुर, नवीन राजपूत, सतीश यादव, अर्पित नंदा, बिहारीलाल, बारेलाल, ब्रजेश यादव, नयन गोटियां, राज यादव, देवेन्द्र पुसाम और सोनू परते सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करने को बाध्य होगे