मंडला पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान — स्कूली बच्चों को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा की सीख

"जागरूकता ही साइबर सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल"

19

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में मंडला पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल, मंडला में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
“थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग सोच-समझकर करें, यही आपकी सुरक्षा है।”
उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी स्कैम, फेक लिंक और लॉटरी जैसे लालचों से बचने की सलाह दी और बताया कि साइबर अपराध की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल दर्ज कराई जा सकती है।
अभियान के तहत मंडला जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगातार ऐसे सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आमजन को साइबर अपराधों से बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.