विजयादशमी उत्सव और पथ संचलन कार्यक्रम हुआ संपन्न संघ की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के भुआ बिछिया में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 12/10/2025 को नगर बिछिया में श्री विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया । दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट विद्यालय मार्ग स्थित मैदान में एकत्रीकरण हुआ जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक एकत्रित हुए तत्पश्चात ध्वज प्रणाम एवं प्रार्थना हुई और उसके बाद पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन के साथ नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों से होते हुए संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
संचलन पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले भारत माता के तैल चित्र के समक्ष पूजन अर्चन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया । इसके बाद परिचय और गीत की प्रस्तुति दी गई । मान. विभाग सहकार्यवाह मंडला विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मंच के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक मान. श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन से जुड़े प्रसंग और उनके संघर्षों और तब से लेकर अब तक संघ की यात्रा के मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि संघ द्वारा आव्हान किए गए “पंच परिवर्तन”के मूलतः प्रमुख बिंदु हैं 1. स्व बोध, 2. पर्यावरण संरक्षण, 3. सामाजिक समरसता 4. नागरिक शिष्टाचार 5. कुटुम्ब प्रबोधन इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने से हमारे राष्ट्र का भविष्य तय होगा उन्होंने आगे कहा कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए हमें कार्य करना है और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की रचना अनुसार बिछिया जिले के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया ।नगर में पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों में नगरवासियों के द्वारा पुष्पवर्षा की गई और पुष्प, रंगोली आदि के माध्यम से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शनी के माध्यम से संघ के विभिन्न सेवा कार्यों और गतिविधियों की जानकारी नगरवासियों को दी गई । विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में मातृ शक्ति माताएं भगिनी और पूर्ण गणवेश में नन्हे नन्हें स्वयंसेवक सहित अन्य सभी स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिक बंधु उपस्थित रहे ।