समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसान पंजीयन अनिवार्य

जिले में बनाए गए 36 पंजीयन केन्द्र

30

 

मंडला 6 मार्च 2025

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन कराना अनिवार्य है। कृषकों के लिए निःशुल्क किसान पंजीयन कराने हेतु एमपी किसान ऐप एवं सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्टेट बैंक के सामने मण्डला, मानेगांव, चिरईडोंगरी रोड, नारायणगंज, निवास, लेम्पस नैनपुर, रैवाड़ा, जामगांव, चीचगांव, पिण्डरई, खिरखिरी, बम्हनीबंजर, चिरईडोंगरी रेल्वे, डिठौरी, लेम्पस बिछिया, खलौड़ी, अंजनिया, ककैया, मोहगांव, विपणन मण्डला, जहरमऊ, विपणन नैनपुर, विपणन बिछिया, बकौरी, टाटरी, लिंगापौड़ी, मुनू, मलारा, घुघरी, घुटास, बीजाडांडी, रामनगर, मानादेई, हिरदेनगर, घुघरा, बबलिया में पंजीयन केन्द्र बनाये गए हैं। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी कृषकों का पंजीयन केवल सहकारी/विपणन में ही होगा। किसान 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आई.डी., मोबाईल नंबर एवं बैंक पासबुक (फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाता मान्य नहीं होगा) को लेकर सहकारी केन्द्रों एवं अधिकृत कॉमन सर्विस सेन्टर एवं एम.पी. ऑनलाईन में प्रति पंजीयन 50 शुल्क एवं किसान ऐप के माध्यम से गेहूं का पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध है। किसान पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला कन्ट्रोल रूम में श्री रितुराज भवेदी सहकरिता निरीक्षक मोबाईल नंबर 8959296771 एवं श्रीमती प्रार्थना गजभिये उप अंकेक्षक मोबाईल नंबर 6261963761 पर संपर्क कर सकते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:48