कलेक्टर ने की प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा
मंडला 6 मार्च 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से कार्यों की मॉनिटरिंग करें। साथ ही शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। प्रगतिरत ग्रेवल सड़क की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत समय पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान सभी अधिकारी पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों तथा अमृत सरोवर के लिए स्थल का चयन करें। बैठक में आवास योजना, बंबू प्लांटेशन, नर्सरी, भुगतान की स्थिति, लेवर बजट की उपलब्धता, नियोजित श्रमिकों के विरूद्ध सुसज्जित मानव दिवस के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। दानपत्र के संबंध में समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, पीओ मनरेगा श्रीमती रितु तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
