मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल, गुरूवार 06 मार्च, 2025” 05 मामलो में संज्ञान”
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”05 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 1 मामला मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 1 मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
प्रमाण पत्र नवीनीकरण के लिये महीनों से चक्कर काट रही दिव्यांग महिला
मंडला जिले में एक दिव्यांग महिला को सरकारी विभागों की लापरवाही एवं ढीले रवैये के कारण उसके अधिकारों से वंचित रहने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिव्यांग महिला को उसके विकलांगता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिये दो महीनों से सरकारी दफ्तारों के चक्कर काटना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक दिव्यांग महिला का प्रमाण पत्र नवीनीकृत नहीं किया गया है। इस कारण दिव्यांग महिला को अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
