बजाग में गर्व और शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज नगर में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

64

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – तहसील मुख्यालय बजाग में स्वतंत्रता दिवस की 78 वी वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरवासियो का देश प्रेम उमड़ पड़ा।नगर की गली गली में बच्चे बूढ़े जवान सभी देशभक्ति के रंग में डूबे रहे।लोगो ने एक दूसरे को आजादी के पर्व की बधाई दी।हर तिराहे चौराहे पर देशभक्ति के गाने की गूंज गुंजायमान हो रही थी।नगर में स्वतंत्रता दिवस की बेला पर सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा।ध्वजारोहण के समय पर बारिश की बूंदों से लोग भींगते नजर आए। बारिश में भी स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह कम नही हुआ देशप्रेम से सराबोर होकर उनके द्वारा दोगुने जोश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए।जिससे नगर का हर नागरिक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा था।नगर में जगह जगह आन बान और शान से तिरंगा लहराया। सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।जनपद कार्यालय में अध्यक्ष फूलकली बाई ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम कुसराम,सीईओ एमएल धुर्वे, मौजूद रहे।उत्कृष्ट एवं माडल विद्यालय में प्राचार्य बीएस पंद्राम, ने तिरंगा फहराया। यहा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।वन परिक्षेत्र कार्यालय सामान्य में रेंजर अभिषेक सिंह बजाग थाने में थाना प्रभारी बीके पंडोरिया, वि. ख.शिक्षा कार्यालय में तीरथ परस्ते, बीआरसी कार्यालय में ब्रजभान सिंह गौतम,सीएचसी में सीबीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने ध्वजारोहण किया।इसके अलावा कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय,सुभाष चंद्र इंग्लिश मीडियम स्कूल,सरश्वती विद्या मंदिर ,ज्ञान मंदिर, कॉपरेटिव बैंक, ग्रामपंचायत माल और रैयत भाजपा व कांग्रेस कार्यालय में भी शान से तिरंगा लहराया।सभी स्कूलों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।छात्र छात्राओं ने नृत्य,भाषण ,नाटक आदि की प्रस्तुतियां दी। सुबह प्रभातफेरी के दौरान बारिश होती रही।जिसके कारण विभिन्न स्कूलों की प्रभातफेरियो को कुछ दूर चलकर वापस स्कूल लौटना पड़ा। नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भी आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विकास खंड अंतर्गत सभी शेक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासो में झंडा वंदन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर देश के अमर शहीदों को याद किया गया।पूरे दिन नगर का वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.