खेती किसानी को लेकर भारतीय किसान संघ और अधिकारियों के बीच बैठक सम्पन्न बैठक से नदारत रहा जल संसाधन विभाग

14


*

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग :- कृषि कार्यालय भवन में जिला भारतीय किसान संघ की किसान वार्ता की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड बजाग के कृषि,विद्युत, पशु चिकित्सा,फसल बीमा,उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई ।

शासन की योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु विभाग बार चर्चा की गई जिसमें कृषि विभाग के द्वारा बीजों के वितरण की योजना बना कर सभी पंचायत तक पहुंचाने की चर्चा की गई ।

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पाती इसलिए समय में ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पाते जिससे सीमित किसानों को ही योजनाओं के लाभ मिल पाता है इस विषय में हेतु प्रचार प्रसार हेतु चर्चा की गई ।

विकासखंड के जल संसाधन विभाग का अमला किसान वार्ता में उपस्थित नहीं हुआ जिससे किसान के खेतों में पानी हेतु एवं नहरे के मरम्मत नहीं होने की समस्या विभाग के समक्ष नहीं रख पाए किसानों ने बताया कि खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जबकि रवि फसल के सीजन को दृष्टिगत रखते हुए इस पर विभाग को गंभीरता से विचार करना होगा विभाग ने आयोजित बैठक रुचि नहीं दिखाई जिससे किसानों में असंतोष पैदा हुआ।बैठक में सभी विभागों ने किसान हित में सहमति जताई।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विकासखण्ड बजाग के कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी,पशु चिकित्सा विभाग , फसल बीमा के अधिकारी, एवं किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला उपाध्यक्ष भान सिंह मरकाम,सुभाष कर्चाम, बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव,महिला संयोजिका सुरेखा आंध्रवान,कृष्णा मरावी,आकाश साहू आदि किसान बंधु उपस्थित रहे ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.