सेवा निवृत शिक्षकों का प्रतिमाह सम्मान ट्वेटा की शानदार पहल -वंदना गुप्ता
जनवरी माह में सेवा निवृत 9 शिक्षकों का सम्मान हुआ
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बुधवार को सहायक आयुक्त कार्यालय मंडला में जिले भर के जनवरी माह में सेवानिवृत हुए 9 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समाज सेवक एवं स्काउट के मुख्य आयुक्त संजय तिवारी, समाज सेवक एवं स्काउट जिलाध्यक्ष अजय खोत , क्षेत्रीय संयोजक विष्णु प्रसाद सिंगौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंगौर ने की। सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान तिलक फूलमाला शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने उद्बोधनो में सेवाकाल में बच्चों के हितार्थ किए गए विशेष प्रयासों की चर्चा की । विशिष्ठ अतिथियों में स्काउट पदाधिकारी संजय तिवारी और अजय खोत ने भी अपने उद्बोधनों में सेवा निवृत्त शिक्षकों के दीर्घायु और स्वास्थ्य बने रहने की कामना के साथ शिक्षकों की सेवाओं को अन्य की सेवाओं से विशिष्ठ बताया और कहा कि वे अपने अनुभवों का लाभ समाज को देकर अपने आगे के जीवन की सार्थकता को बनाए रखेंगे। मुख्य अतिथि की आसंदी से सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों को छोटा न समझे वो अपना श्रेष्ठ देते हैं तभी लोग ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं और श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का प्रतिफ़ल जरूर मिलता है। उन्होंने ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सेवा निवृत शिक्षकों के प्रतिमाह होने वाले सम्मान कार्यक्रम को शानदार पहल बताते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर तो शिक्षकों का सम्मान होता ही है पर इस तरह जिला स्तर पर समूह में सम्मान कार्यक्रम विशेष महत्व रखता हैं। पिछले सम्मान कार्यक्रम में एसोसिएशन द्वारा की मांग को ध्यान में रखते हुए पत्र जारी कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने निर्देशित किया है कि एन पी एस योजना से जुड़े शिक्षकों की सेवा निवृति पर भी उनके स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही समय से कर ली जावे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शिक्षकों की सेवाओं को नोबल ड्यूटी बताते हुए सेवानिवृत्ति पर उनका सम्मान होना जरुरी बताया। एसोसिएशन की महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना साहू ने अतिथियों और सेवानिवृत शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत शिक्षकों से अपील की कि वे अपने अनुभव का लाभ समाज को देते हुए अपने को स्वस्थ और प्रसन्न रखें। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी ने किया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरिता मरावी, मानकली मलगाम, दीपिका वरकड़े,मवई ब्लॉक अध्यक्ष मंगल पंद्रे और स्काउट जिला प्रभारी दिनेश दुबे ने विशेष योगदान दिया।
