एनपीएस योजना में सम्मिलित शिक्षकों के स्वायत्तो के भुगतान हेतु समय में कार्यवाही करें- सहायक आयुक्त
अब एनपीएस शिक्षकों के भी सेवानिवृत्ती के पूर्व कार्यवाही के निर्देश जारी -
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला सहायक आयुक्त मंडला श्रीमती वंदना गुप्ता ने समस्त संकुल प्राचार्यों और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जिस प्रकार ओल्ड पेंशन स्कीम में शामिल शिक्षकों कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति पर उनके स्वायत्तो के भुगतान हेतु उनकी सेवा निवृत्ति के छह माह पूर्व कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाती है इसी प्रकार एनपीएस योजना में सम्मिलित शिक्षक और कर्मचारियों की भी कार्यवाही सेवानिवृति के पूर्व प्रारंभ की जावे ताकि समय सीमा में उनकी एनपीएस पेंशन ,ग्रेज्युटी, जीआईएस, और एनपीएस राशि आदि का भुगतान हो सके। उल्लेखनीय है कि ट्राइवल वेल्फेयर टीचर्स एसोसिएशन ने सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान माँग की थी कि एनपीएस योजना में सम्मिलित शिक्षकों के स्वायत्तो का भुगतान बहुत विलंब से होता है क्योकि है उनके स्वायत्तो के भुगतान की कार्यवाही उनकी सेवानिवृत्ति के एक दो माह बाद शुरू की जाती है यहाँ तक की कई बार एनपीएस योजना में सम्मिलित शिक्षकों को सेवानिवृति का आदेश तक नहीं दिया जाता और ना ही उनको जीपीओ प्रदान किया जाता है
सहायक आयुक्त ने अपने निर्देश में संकुल प्राचार्य और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि एनपीएस योजना में सम्मिलित शिक्षकों / कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के पूर्वी ही कर्मचारियों के आधार कार्ड, पेनकार्ड ,पासबुक ,प्रान कार्ड की मूलप्रति ,नॉमिनी का आधार कार्ड, और अन्य बच्चों के आधार कार्ड ,समग्र आईडी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करा लिए जाएं।
उक्त आशय का आदेश सहायक आयुक्त ने बुधवार को ट्राइवल वेल्फेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सौंपा ।अधिकारी द्वारा शीघ्रता से आदेश जारी किए जाने पर एसोशिएशन की महिला विंग जिलाध्यक्ष मीना साहू वरिष्ठ जिलाध्यक्ष सरिता सिंह मरावी , एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी सहित समस्त एनपीएस शिक्षकों कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है
