अंजनिया में दबंगों ने पानी निकासी की बंद,बारिश के पानी से तालब बनी सड़क ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे हुए परेशान
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला जिले के अंजनिया ई ग्राम पंचायत में ग्रामीण की मनमानी से ग्रामीण परेशान है।ग्रामीण ने जल निकासी को मुरम डालकर बंद कर दिया है जिससे बारिश का पानी सड़क पर भर गया,सड़क पर पानी भरने से ना सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दरअसल मामला मंडला जिले के बिछिया विकासखंड की ग्राम पंचायत अंजनिया का है यहां दबंग के द्वारा बारिश के पानी की निकासी की जगह पर मुरुम डालकर पुलिया को बंद कर दिया गया जिससे सड़क तालाब में तब्दिल हो गई है कीचड़ और पानी के बीच राहगीर अपनी जान पर खेलकर गुजरने को मजबूर है। सड़क पर स्कूल वाहन भी गुजरते है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन उदासीन बना हुआ है
इनका कहना है
ग्रामीणों की सुविधा के लिए दस से पन्द्रह साल पहले सड़क बनाई थी और पानी निकाली के लिए पुलिया का निर्माण किया गया था लेकिन दबंगों ने मुरम डाल कर पुलिया को बंद कर दिया जिससे सड़क पर पानी भर गया है,मामले को लेकर उन्होने प्रशासन को भी अवगत कराया है।
उपसरपंच विनोद पटेल अंजनिया
सड़क पर भरे पानी और कीचड़ के बीच चलने को मजबूर ग्रामीण एवं बच्चे को कब तक राहत मिलती है। कीचड़ वाली रोड से पानी निकासी को बंद किया गया है बारिश के पानी से सड़क बनी तालाब स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण परेशान
स्कूल बस चालक नकुल पटेल