मृत्युभोज पर 1101 पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का किया अनूठा प्रयास

16

रेवांचल टाईम्स – विगत दिवस नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सर्राफा व्यापारी संजयकुमार विक्रमकुमार खरया की परमपूज्य माताजी श्रीमती उमादेवीजी खरया का बीमारी के चलते इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने के उपरांत मृत्युभोज तेंरहवीं कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 1101पौधे वितरित कर एक अनूठी मिसाल का कायम की है,वैसे तो अनादि काल से मृत्यु उपरांत भोज कराने की पुरानी परंपरा के चलते 13 दिन बाद तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पूजा पाठ कराने के उपरांत भोजन प्रसादी खिलाई जाती है,लेकिन प्रतिष्ठित खरया परिवार द्वारा तेरहवीं के दिवस कुछ नया करने का मन बनाते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत करने का संकल्प लेकर मृत्युभोज के दौरान उपस्थित जनों को पौधे बांटकर पौधों कोरोपित कर उनकी देखभाल सुरक्षा का आग्रह कर पर्यावरण संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश करने पर सगे संबंधी रिश्तेदारों सहयोगियो शुभचिंतकों व उपस्थित सभी जनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की इस अनोखी परंपरा की तारीफ करते हुए बारिश के मौसम में पौधे लगाने का संकल्प लिया गया,इतना ही नहीं परिवार जनों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.