भाजपा प्रत्याशी कु. कृतिका चौरसिया ने भरा नामांकन, भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

23

रेवाँचल टाईम्स – मंडला। नगरपालिका मंडला के वार्ड क्रमांक 08 श्रीराम वार्ड में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशी स्व. ज्योति चौरसिया की पुत्री कु. कृतिका चौरसिया (शानू) ने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया उत्साहपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया।
नामांकन के पश्चात भाजपा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपचुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक में बूथ स्तर तक संगठनात्मक तैयारी, जनसंपर्क अभियान, कार्यकर्ता दायित्व निर्धारण एवं चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी सक्रियता, अनुशासन और समर्पण के साथ चुनाव अभियान में जुटें। भाजपा नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी की नीतियों, विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर वार्ड क्रमांक 08 में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.