मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

48

मंडला। जिले के बिछिया रोड पर  एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज़ गति से आ रहे एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक तेरहवीं कार्यक्रम का न्यौता देकर रिश्तेदारों के घर से लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान ग्राम डूंगरा निवासी सोनू पिता देवी सिंह धुर्वे (19 वर्ष) और घुघरा टोला निवासी सियाराम पिता चमरा कुशराम (32 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मोटर साइकिल से बिछिया रोड पर आगे बढ़ रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के नीचे फंसे शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिछिया भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.