प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कलेक्टर ने की सौजन्य भेंट
मंडला 11 फरवरी 2025
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कमल जोशी से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और कानून व्यवस्था के विषयों पर सामान्य चर्चा की। प्रधान न्यायाधीश श्री जोशी ने चर्चा के दौरान कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मंडला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे शिविर लगाकर लोगांे को विधि के विषय में जागरूक करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं, जिसके लिए प्राधिकरण के माध्यम से प्रयास तेज किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा सहित संबंधित उपस्थित थे।
