विस्फोटक सामग्रियों के विक्रेताओं से सुरक्षा के मानकों का पालन कराएं
मण्डला 6 फरवरी 2024
विस्फोटक सामग्रियों के विक्रेताओं से सुरक्षा के मानकों का पालन कराने कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना तथा पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने संबंधित अधिकारियांे की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि पटाखा, मैग्जीन, एलपीजी एवं डीजल, पेट्रोल सहित अन्य विस्फोटक सामग्री के विक्रेताओं से सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन कराएं। उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि लोगों की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी दल बनाकर सभी प्रकार की विस्फोटक सामग्रियों के विक्रेताओं के लायसेंस के वैधता की जांच करें। लायसेंस न होने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही करें तथा लायसेंस होने की स्थिति में शर्तों का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अगले 24 घंटे में शतप्रतिशत दुकानों की जांच करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जारी निर्देशों का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, सीईओ जनपद, थाना प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।