जागरूकता अभियान का कार्यक्रम महाराजपुर में संपन्न हुआ

11

 

 

मंडला 3 जुलाई 2024

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी लीना चौधरी के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा संकल्प 100 दिवस के तृतीय सप्ताह में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता शिविर प्रशिक्षण सत्र अभियान 5 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जागरूकता सप्ताह को वृहद रूप में अभियान एवं जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग मंडला, वन स्टॉप सेंटर मंडला, ग्रामीण एवं शहरी परियोजना स्तर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विभिन्न परियोजना के ग्रामों में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला के महाराजपुर के एकीकृत शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता 2023 के बारे में स्कूली बालिकाओं, शिक्षकों एवं समाज के सभी वर्गों तक सामान्य कानून में होने वाले परिवर्तन से अवगत करवाया गया। भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में अपना एफआईआर दर्ज करवा सकता है। 90 दिनों के अंदर प्रकरण पर कार्यवाही होना जरूरी हो गया है। महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध साइबर अपराध की रोकथाम के लिए हैकिंग, गलत पहचान बनाकर धोखाधड़ी, शारीरिक गोपनीयता का उल्लंघन, अश्लील सामग्री का प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन कृत्य वाली सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण सभी अपराध हैं और उनके लिए कारावास का प्रावधान है। भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना, उन्हें रखना या लुभाकर या बलपूर्वक अवैध यौन संबंधों के लिए इस्तेमाल करना न सिर्फ कानूनी जुर्म है बल्कि इसमें किसी भी प्रकार से संलिप्त होने पर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा का भी प्रावधान है। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र की पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में धारा 70 लागू होती है जिसमें आजीवन कारावास या मृत्यु तक का प्रावधान किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में साक्षी पटवा के द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। महाराजपुर स्कूल की प्रिंसिपल विभा मिश्रा के द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया और आगे भी इन गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.