धान खरीदी केंद्र हुआ बंद किसान हो रहें परेशान जिम्मेदार मौन

25

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के मवई विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सहकारी समिति मर्यादित केंद्र खलोड़ी जो अनेको वर्षों से संचालित है,जहां पर किसानों की धान खरीदा जाता है लेकिन इस वर्ष धान खरीदी केंद्र किसानो को बिना सूचना दिये ही बंद कर दिया गया है! जिससे किसानो की मुसबित बढ़ गई है और किसान परेशान हो रहे हैँ !
वही कुछ किसानों का कहना है हम विगत कई वर्षों से अपनी फसल को खलोड़ी खरीदी केंद्र में ही बेचते आए आ रहे हैं और इस वर्ष हमे दूसरे केंद भीमडोंगरी फसल ले जाना पड़ेगा जो लगभग 10 से 12 किलोमीटर दुरी है लाने लेजाने और वाहनों की भी समस्या हो रही है हम किसानो के साथ हमेशा ही धोखा धड़ी की जाती रही है!
वही जब कन्हैया दास महेश्वरी शाखा प्रबंधक से ईस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया क़ि गत वर्ष हमसे कुछ गलती हुई थी जो समय पर सुधार किया जा चुका है अब जल्द ही खरीदी केंद्र प्रांरभ हो सकता है किसानो को जो समस्या हो रही है ऊपर बैठे अधिकारियो को अवगत करा दिया गया हे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.