इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूकता जरूरी
इंटरनेट सुरक्षा दिवस पर कार्यशाला का योजना भवन में आयोजन
मंडला 11 फरवरी 2025
मंगलवार को जिला योजना भवन में जनसुनवाई के पश्चात इंटरनेट सुरक्षा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री वेदप्रकाश गुप्ता प्रोग्रामर डाईट ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिनस्थ अमले को भी सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चों और युवाओं में इंटरनेट उपयोग को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि आए दिन फाईनेंसियल फ्रॉड और साईबर क्राईम की खबरें सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा कि यूपीआई से ट्रांजेक्शन का चलन वर्तमान में बहुत बढ़ गया है, जिससे इस संबंध में होने वाले फ्रॉड भी तेजी से बढ़े हैं। हमें अपने पासवर्ड यूनिक और स्ट्राँग बनाने चाहिए, जिससे हेकर आसानी से इसे क्रेक न कर सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती मधु मिश्रा सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।
