चांडा में मड़ई का हुआ आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग-आदर्श ग्राम और बैगांचल क्षेत्र चांडा में मड़ई मेले का आयोजन किया गया। साल वनों के बीच बसे हरित भरित वनग्राम चांडा की में मड़ई में आसपास के ग्राम और दूर दराज से आए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आयोजन का आनंद लिया। क्षेत्र के व्यापारियों ने भी विभिन्न तरह की दुकानें सजाई ।मड़ई में लोगो के मनोरंजन के लिए झूले और कई तरह के खेल करतब स्थापित किए गए।बर्तन ,कपड़े,हार्डवेयर,ज्वेलरी, खेल खिलोने,के आलावा विभिन्न किस्मों को दुकानों में लोगो ने जमकर खरीददारी की।इस मौके पर क्षेत्रीयजनो में मड़ई को लेकर भारी उत्साह देखा गया। यहा पर निवास करने वाले मुख्यरूप से बैगा जनजाति के लोग पारंपरिक वेशभूषा में माला पगड़ी और विभिन्न तरह के श्रंगार पहने सजधज कर मड़ई पहुंचे। और आयोजन के दौरान ढोल मांदर की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए।मड़ई के आयोजन पर मड़िहारो ने वन देवी की विशेष पूजा अर्चना की तथा ढोल धपली बजाते हुए हाथ में मोरपंख थामे मड़ई में झूमते दिखे।ग्रामीण अंचल की प्रसिद्ध मिठाई गुडगप्पा,जलेबी की दुकानों में लोगो की जमकर भीड़ देखी गई। बच्चो ने जंपिंग झपाक में उछल कूद कर आनंद उठाया। चांडा के सरपंच गोविंद बोरकर समीपी ग्राम पंचायत के सचिव हरिराम मरावी तथा ग्राम के सचिव राजेंद्र उइके ने मड़ई के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शामिल हुए लोगो के प्रति आभार जताया।
