जबलपुर सीबीआई ने दपूमरे के अधिकारी को 39000 की रिश्वत लेते धराया सुचारू रूप से काम करने व लंबित बिलो को मंजूरी दिलाने मांगी गई थी रिश्वत

182

रेवांचल टाईम्स – मंडला नैनपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाला नैनपुर जंक्शन के रेलवे अधिकारी बीआरआई उदय कुमार को रिश्वत लेते जबलपुर सीबीआई ने रंगे हांथो पकड़ा है। दपूमरे संयुक्त अधिनस्त कार्यालय इंजीनियरिंग नैनपुर में देर रात्रि यह कार्यवाही की गई है। नैनपुर के निवासी टैक्सी गाड़ी के मालिक ओम प्रकाश सोनी जो उक्त अधिकारी के आधीन अपनी गाड़ी के माध्यम से सेवाएं दे रहें थे। जिनका बिल का भुगतान करने के एवज में कुल राशि की 3 प्रतिशत रकम रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी। जिसकी शिकायत सोनी द्वारा सीबीआई जबलपुर से की गई थी। बताया गया कि सीबीआई जबलपुर एसपी रिचपाल द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसके द्वारा यह कार्यवाही नैनपुर में की गई।जानकारी अनुसार वर्तमान में उदय कुमार के पूजा पंडाल रेलवे आवास के 5 में भी सीबीआई अपनी जांच कार्यवाही कर रही है। उप मुख्य अभियंता ब्रिज एसएसई रेलवे बिलासपुर को ओम प्रकाश सोनी ने 24 जून को करीब 10 बजकर 50 मिनट में एसपी, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर के कार्यालय में फोन किया और बताया कि उदय कुमार एसएसई, बीआरआई, एसईसी रेलवे नैनपुर ने यह रिश्वत की मांग की जा रही हैं।शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सोनी की टेक्सी का बिल जो कि 17 दिसम्बर 2021 से कार्य में संचालित हो रही थी के बिल भुगतान उदय कुमार रेलवे बीआरआई के द्वारा होना था। जिसकी राशि 99 हजार 669 रुपये के बिल सोनी द्वारा जमा किये गए थे। उनके द्वारा बार बार अपने भुगतान करने का निवेदन किया गया किंतु उदय कुमार रिश्वत की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई। आरोपी उदय कुमार, एसएसई (ब्रिज) को रंगे हाथ पकड़ा गया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि 39,000/- रुपये बरामद की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.