मंडला पुलिस अधीक्षक से नैनपुर थाना प्रभारी व प्रधान आरक्षक हुए सम्मानित

201

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल जन हितेशी समाधान पोर्टल है। पोर्टल में दर्ज होने वाली शिकायतों के समाधान कारक कृत कार्यवाही कर प्रतिवेदन दर्ज कर शिकायत कर्ता कि संतुष्टि प्राप्त करने के पश्चात उनका निराकरण किया जाता है। विगत माह अक्टूबर में 181 पोर्टल के शिकायत निराकरण में जिला मण्डला ने प्रदेश स्तर पर जारी ग्रेडिंग में “बी “ग्रुप केटेगरी वाले जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिला ईकाई अन्तर्गत सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल में दर्ज शिकायतों के निराकरण में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों के लगन एवं मेहनत से संभव हो पाया है जिनके उत्साहवर्धन के दृष्टिगत उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये ईनाम से पुरुस्कृत किया गया पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा जारी सूची में नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व प्रधान आरक्षक प्रशांत चौधरी को भी इनामी राशि स्वरूप सम्मानित किया गया।

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.